Rajasthan Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे ने राजस्थान को एक बड़ा तोहफा दिया है राजस्थान में दो नई वंदे भारत ट्रेन चलने को मंजूरी देती है यह ट्रेन प्रदेश के बीकानेर से दिल्ली और जोधपुर से दिल्ली रूट पर चलेगी। प्रदेश को दो नए वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने से रेल यात्रियों में खुशी का माहौल है। लोग केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का धन्यवाद कर रहे हैं जिनके प्रयासों से जोधपुर से दिल्ली और बीकानेर से दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा।
राजस्थान नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत लगभग सितंबर माह से शुरू हो जाएगी इसके लिए प्रस्तावित टाइम टेबल रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है स्वीकृति मिलते ही बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली कैंट तक वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी। जिससे यात्रियों को आरामदायक और समय की बचत के साथ सफर का अनुभव मिलेगा।
प्रदेश में चार वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा
भारतीय रेलवे की ओर से प्रदेश में वर्तमान समय में चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है जो अजमेर से चंडीगढ़, उदयपुर से आगरा, उदयपुर से जयपुर और जोधपुर से साबरमती के लिए चल रही है लेकिन पश्चिमी राजस्थान के यात्रियों के लिए दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने से दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा बीकानेर से दिल्ली और जोधपुर से दिल्ली तक के लिए यह ट्रेन शुरू होते ही प्रदेश में 6 वंदे भारत एक्सप्रेस हो जाएगी जिससे प्रदेश के सभी क्षेत्रों से तेज और आरामदायक सफर शुरू हो जाएगा
आपको बता दें की नई वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी जिसमें यात्रियों को एसी कोच, सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी अलार्म जैसी सुविधाएं मिलेगी तो वही दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम रहेगा। ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी जिससे कम समय में यात्री अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे।
यह ट्रेन शुरू होने से पश्चिमी राजस्थान से दिल्ली की दूरी आसान हो जाएगी जिससे प्रदेश में पर्यटन और उद्योग को एक नई रफ्तार मिलेगी विशेष कर पश्चिमी राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से पर्यटन उद्योग बेहतर हो जाएगा।
जोधपुर दिल्ली वंदे भारत ट्रेन प्रस्तावित टाइम टेबल
जोधपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन का प्रस्तावित टाइम टेबल तैयार कर लिया गया है यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे जोधपुर से निकलेगी और दोपहर 1:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी तथा दिल्ली से वापस 3:10 पर रवाना होगी और रात 11:15 पर जोधपुर पहुंचेगी
ट्रेन स्टेशन की बात करें तो यह वंदे भारत ट्रेन डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम स्टेशन पर रुकेगी
बीकानेर दिल्ली वंदे भारत ट्रेन प्रस्तावित टाइम टेबल
बीकानेर से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सुबह 5:45 पर बीकानेर से रवाना होगी और 11:50 पर दिल्ली पहुंचेगी तो वही दिल्ली कैंट से 4:45 पर यह ट्रेन रवाना होगी और रात को 11:00 बजे वापस बीकानेर पहुंच जाएंगे यानी एक ही दिन में बीकानेर से दिल्ली तथा दिल्ली से बीकानेर का सफर पूरा हो जाएगा।
प्रदेश में दो नई वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाने से पश्चिमी राजस्थान के लिए दिल्ली का सफर कुछ ही घंटे में पूरा हो जाएगा प्रस्तावित समय के अनुसार जोधपुर से दिल्ली महज 8 घंटे में तथा तथा बीकानेर से दिल्ली का सफर 6 घंटे में पूरा हो जाएगा