Rajasthan Free RSCIT Course Form: राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2025 बालिकाओं और महिलाओं के लिए, यहाँ से करे आवेदन

Rajasthan Free RSCIT Course Form

Rajasthan Free RSCIT Course Form: राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अभी हाल ही में सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के माध्यम से निःशुल्क RS-CIT, RS-CFA, RS-CSEP कोर्स करवाया जा रहा है।

जो भी बालिका इस योजना के अंतर्गत फ़्री में RSCIT कोर्स करना चाहती है वे निर्धारित दिनांक 31 अगस्त 2025 तक अपना आवेदन अवश्य करें। इसके लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

आवेदन महत्वपूर्ण तिथियाँ

राजस्थान में महिलाओं और बालिकाओं के लिए फ्री कंप्यूटर आरएससीआईटी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है योग्य महिला उम्मीदवार 31 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकती है।

फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान महिला और बालिकाओं के लिए फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • दसवीं कक्षा की अंक तालिका
  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • उच्च शिक्षा की अंक तालिकाएं
  • विधवा तलाकशुदा या प्रत्यय होने का प्रमाण पत्र
  • अन्य कोई दस्तावेज जिसका आप लाभ लेना चाहे

आवश्यक योग्यता

  • वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा आयोजित फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए शैक्षणिक की योग्यता 10वीं पास रखी गई है
  • इसके अलावा न्यूनतम 16 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक के बालिका एवं महिलाएं आवेदन फॉर्म भरने के लिए योग्य है, आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है।

मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना का उद्देश्य

राजस्थान में मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को स्पोकन इंग्लिश एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, फ्री आरएससीआईटी कोर्स, और फ्री आरएस- सीएफए प्रशिक्षण दिया जाएगा, इस योजना को शुरू करने के पीछे माननीय मुख्यमंत्री महोदय का उद्देश प्रदेश की महिला शक्ति को उद्यम स्थापना, आधुनिक अनुसंधान, कौशल विकास तथा पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास संबंधी गतिविधियों बढ़ावा देना है।

राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड(RKCL) के माध्यम से प्रदेश की महिलाओ को विभिन्न कोर्स के लिए निशुक्ल प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो भी महिला इच्छुक है वे आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।

RSCIT परीक्षा पैटर्न

  • RSCIT कोर्स 100 नंबर का होगा।
  • Minimum Passing Mark’s 40 % लाना अनिवार्य है
  • प्रायोगिक परीक्षा में 30 में से 12 नंबर लाना अनिवार्य हैं
  • लिखित परीक्षा में 70 में से 28 नंबर लाना अनिवार्य हैं
  • लिखित परीक्षा में कुल 35 प्रश्न 70 नंबर के पूछे जाते हैं . जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होता है।
  • परीक्षा का समय 1 घंटे का होगा।

राजस्थान RSCIT कोर्स सलेक्शन प्रोसेस

इस योजना के अंतर्गत फ्री RSCIT कोर्स के लिए महिलाओं एवं बालिकाओं का सिलेक्शन दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की आधार पर मेरिट बना करके किया जाएगा जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा जिलेवार आईटी ज्ञान केंद्र अनुसार निर्धारित लक्षण के तहत बालिकाओं का ऑनलाइन सिलेक्शन होगा।

आरएससीआईटी कोर्स के लिए अधिक आवेदन प्राप्त होने पर महिला अभ्यर्थियों का सिलेक्शन वरीयता अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी

  • विधवा/ तलाकशुदा/ परित्यक्ता।
  • दसवीं कक्षा उत्तीर्ण साथिन।
  • हिंसा से पीड़ित महिला।
  • स्नातक उत्तीर्ण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता।
  • सरकारी स्कूल से 10वीं पास करने वाली महिला जो स्नातक है।
  • सरकारी स्कूल से 10वीं पास करने वाली ऐसी महिला जिसकी आयु 25 वर्ष से अधिक है।
  • ऐसी महिला उम्मीदवार जो स्नातक पास कर चुकी है।

Rajasthan Free RSCIT Course आवेदन फॉर्म कैसे भरें

प्रशिक्षण की इच्छुक बालिकाओं / महिलाओं अपना ऑनलाइन आवेदन नजदीकी किसी भी ई मित्र सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकती है Rajasthan Free RSCIT Course for Female 2025 का आवेदन पत्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://myrkcl.com/wcdnew/index.php व RKCL के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर सही भरें, ताकि आपको सूचना मिलती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *