Rajasthan CM Anuprati Coaching Yojana 2025: राजस्थान सरकार द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025” के अंतर्गत राजस्थान सरकार 30 हजार विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान की जाएगी।
योजना का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नोडल विभाग द्वारा किया जायेगा। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 के लिए आवेदन 15 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके है, राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिससे की प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधरेगा। इस योजना के अंतर्गत आवेदन 15 अगस्त से लेकर 14 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन कर सकते है।
राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत प्रदेश के 30 हजार विद्यार्थी इस स्कीम से निशुल्क गुणवत्तापूर्ण कोचिंग शिक्षा ग्रहण करेगे । इस योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा 2025 में कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा का लाभ देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।
इस योजना के तहत अभ्यर्थियों का चयन कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाकर किया जाएगा। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अंतिम तिथि को ध्यान रखते हुए आवेदन जरूर करें
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लाभ
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ एक वर्ष की अवधि के लिए दिया जाएगा। प्रदेश के विद्यार्थी निम्न प्रतियोगी परिक्षाओ के लिए इस योजना का लाभ ले पाएंगे- सिविल सेवा परीक्षा , राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RAS, अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा , सब इंस्पेक्टर 3600 ग्रेड पे, मैट्रिक्स लेवल 10 से ऊपर की अन्य परीक्षा, रीट , राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रेड पे 2400 मेट्रिक लेवल 5 से ऊपर की परीक्षा, कांस्टेबल परीक्षा, इंजीनियरिंग इन मेडिकल प्रवेश परीक्षा ।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 निर्धारित सीटें
पाठ्यक्रम | सीटों की संख्या |
सिविल सेवा परीक्षा | 450 |
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा | 900 |
आरपीएससी द्वारा आयोजित 3600 ग्रेड पे तथा पे लेवल 10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं | 2100 |
रीट | 2850 |
आरएसएसबी आयोजित परीक्षा ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर | 3600 |
कांस्टेबल | 2400 |
बैंकिंग/ बीमा | 900 |
रेलवे रिक्रूटमेंट | 900 |
कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज सीडीएस/ स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं | 900 |
JEE/ NEET | 1200 |
CLAT परीक्षा | 600 |
सीए एफसी + सीयुइटी | 800 |
सीए इइटी + सीयुइटी | 800 |
सीएमए एफसी + सीयुइटी | 800 |
आवेदन के लिए योग्यता
- विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए ।
- आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होना चाहिए ।
- आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए ।
- आवेदक किसी भी राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए ।
आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 में आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेजो कि आवश्यकता होगी-
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड होना चाहिए
- मूलनिवास प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रति
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र EWS के लिए EWS Certificate की सत्यापित प्रति होनी चाहिए
- मोबाइल नंबर
- शपथ पत्र
- पास पोर्ट साइज फ़ोटो
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 सलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 के लिए विद्यार्थियों का चयन 10वीं व 12वीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट मेरिट बनाकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व एमबीसी के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग तथा EWS वर्क के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा। यह विभाग जिला बाल लक्ष्य निर्धारित कर विद्यार्थियों को उनकी मैरिट के अनुसार चयनित संस्थाओं के माध्यम से कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध करेंगे। योजना के अंतर्गत छात्र व छात्राओं के चयन का अनुपात समान रखने का प्रयास किया जाएगा।
Rajasthan CM Anuprati Coaching Yojana आवेदन फॉर्म
कोचिंग योजना के तहत फ्री कोचिंग का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन फार्म पूरा पर जाने के बाद आवश्यक दस्तावेज फोटो सिग्नेचर की तैयारी अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित जरूर रखें।