प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पैसे नहीं मिले? तो चिंता न करें, कृषि मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी सबको मिलेगा लाभ

PM Fasal Bima Yojana: Paise Nahi Mile

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के खाते में करीब 3200 करोड रुपए से ज्यादा की बीमा राशि ट्रांसफर की गई है यह राशि देश भर के करीब 30 लाख से अधिक किसानों की खाते में जारी हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी कई किसानों को इसका लाभ नहीं मिला है, यानी उनके खाते में अभी तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाली मुहावजा राशि जमा नहीं हुई है। ऐसे में कई किसान चिंतित है कि उन्हें पैसा मिलेगा या नहीं मिलेगा तो इस आर्टिकल फसल बीमा मुहावजा राशि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है इसलिए अन्य किसान भाइयों को भी इस पोस्ट को शेयर करें।

राजस्थान के झुंझुनू जिले में सोमवार को एक किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, प्रदेश कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बटन दबाकर किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2023-24 और 2024-25 के तहत 3200 करोड रुपए की राशि उनके बैंक खाता में ट्रांसफर की गई यह राशि किसानों के बर्बाद हुई फसल की भरपाई का काम करेगी।

राजस्थान के 27 लाख किसानों को मिला लाभ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतर्गत केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा देश भर के किसानों के खातों में बीमा मुआवजा राशि भेजी गई। इनमें से 27 लाख फसल बीमा धारक राजस्थान से है जिनके खाते में करीब 1200 करोड रुपए का भुगतान किया गया जिससे राजस्थान के किसानों को थोड़ी राहत मिली है क्योंकि प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अतिवृष्टि और पश्चिमी भाग में अनावृष्टि के कारण किसान परेशान है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई किसानों के फसल नुकसान की भरपाई के लिए एक केंद्रीय सरकारी योजना है जिसके तहत किसानों को विभिन्न आपदाओं जैसे अतिवृष्टि, अनावृष्टि, बाढ़, सूखा इत्यादि से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा राशि बीमा कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत कम प्रीमियम पर बीमा उपलब्ध कराया जाता है जिससे देश के करोड़ों किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पैसे नहीं मिले, तो चिंता न करें

पीएम फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले क्लेम का किसानों को लंबे समय से इंतजार था पर यह इंतजार 11 अगस्त को खत्म हो चुका है लेकिन उसके बावजूद कई ऐसे किसान है जिनके खाते में क्लेम राशि नहीं पहुंची है तो ऐसे में अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया है की बाकी रहे सभी किसानों को योजना का लाभ व फसल मुहावजा जरूर मिलेगा।

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पोर्टल पर ट्वीट करते हुए कहा की प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लगभग 30 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 3200 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है उन्होंने कहा कि यह पहली किस्त है इसलिए जिन किसानों के खाते में पैसे नहीं आए हैं वे चिंता ना करें लगभग 8000 करोड़ की राशि बाद में जारी की जाएगी

शिवराज सिंह चौहान का कहना है की पीएम फसल बीमा योजना के तहत सभी किसानों को राशि एक साथ न देकर के अलग-अलग किस्तों में दी जा रही है इसलिए जिनके खाते में योजना के तहत मुआवजा राशि नहीं पहुंची है वे धैर्य रखें , कृषि मंत्री जल्द ही 8000 करोड़ की राशि किसानों के खातों में हस्तांतरित करेगी।

आपके खाते में पैसे आए या नहीं ऐसे पता करें

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की किस्त आपके खाते में आई है या नहीं, इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • उसके बाद होम पेज पर दिए जा रहे “फार्मर कॉर्नर ऑप्शन” पर क्लिक करें
  • अब यहां पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जिस नंबर से आपने बीमा करवाया है और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे दर्ज करके वेरीफाई करें
  • अब एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें आप किस क्लेम स्टेटस या एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें
  • उसके बाद मांगी गई डिटेल को दर्ज करें जैसे पॉलिसी नंबर आधार नंबर या अन्य कोई विवरण
  • अब आपकी डिवाइस स्क्रीन पर फसल बीमा स्टेटस शो हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *