Partibha Khoj Priksha 2025: राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के अनुसार शुरू हो चुके है। प्रदेश के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का यह शानदार अवसर है परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को प्रतिमाह ₹2000 की छत्रवर्ती प्रदान की जाएगी और यह छात्रवृत्ति छात्रों को 7 साल तक मिलेगी।
इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए खुशखबर है। दरअसल अजमेर बोर्ड में इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों से प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा के लिए 9वीं में 50 फीसदी तथा 12वीं कक्षा के लिए 11वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। बिना किसी विलंब शुल्क के ये ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर 2025 तक विद्यालय स्तर पर भरे जाएंगे।
हर माह मिलेंगे 2 हजार रुपए
इस योजना में सरकारी व मॉडल स्कूलों सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक दोनों स्तर पर पृथक-पृथक प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले तथा न्यूनतम 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को कक्षा 11 व 12 तक 1250 रुपए प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर तक नियमित अध्ययन करने पर 2000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी। चयनित परीक्षार्थियों को स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति देय होगी।
टॉपर को एकमुश्त राशि का प्रोत्साहन
इस परीक्षा में 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग के राज्य स्तर पर योग्यता सूची में अलग-अलग 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि 4 हजार रुपए तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि 2,000 रुएए प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी।
जिन परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनको स्कॉलर प्रमाण पत्र तथा जिन परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक एवं 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए हैं, उन परीक्षार्थियों को विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।
परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 23 सितंबर 2025 तक किए जा सकते हैं परीक्षा का आयोजन 16 नंबर 2025 को प्राप्त है 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन हेतु ₹300 सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस और 175 रुपए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में भुगतान करना होगा।