Today Rain Alert: मौसम विभाग ने राजस्थान के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसको देखते हुए विभिन्न जिलों के जिला कलेक्टर ने मंगलवार को सभी सरकारी निजी और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने की घोषणा की है जिसके तहत जयपुर, अलवर, दोसा, नागौर, उदयपुर और डीडवाना में आज अवकाश रखा गया है जबकि टोंक बूंदी जिलों में आज और कल 2 दिन तक अवकाश रहेगा यानी 26 और 27 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है।
राजस्थान में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है पूर्वी व दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में हुई अति दृष्टि से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को मध्यजनर रखते हुए सभी जिलों के जिला कलेक्टर को अतिवृष्टि के दौरान स्थानीय अवकाश रखने के आदेश दे दिए हैं जिसके तहत प्रदेश के 6 जिलों में आज अवकाश रहेगा जबकि टोंक और बूंदी जिले में 27 अगस्त को भी अवकाश रखने का ऐलान किया है।
अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग में आगामी तीन दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार 26, 27 और 28 अगस्त को मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, आगरा, प्रयागराज, डालटनगंज, जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी से गुजर रहा है ऐसे में इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है
जिसके तहत 26 अगस्त को प्रदेश के अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनू, राजसमंद, बाड़मेर, चुरु, पाली में भारी बारिश की संभावना है तो वहीं जालौर, उदयपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट है
27 अगस्त को प्रदेश के डूंगरपुर, राजसमंद, जालौर, पाली में भारी और सिरोही उदयपुर में अति भारी बारिश होने की संभावना है।
तथा 28 अगस्त को डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर और 29 अगस्त को 12 झालावाड़ कोटा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है
8 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने बच्चों के हितार्थ अवकाश रखने की घोषणा की है जिला प्रशासन द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर की ओर से आदेश जारी कर सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के अंतिम दिनों में प्रदेश पर मानसून पूरी तरह से मेहरबान है ऐसे में कई जिलों में अतिवृष्टि और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश नीम का थाना सीकर में 54 MM दर्ज हुई तो वहीं आगामी तीन-चार दिनों में बारिश का जोर और तेज रहने का अनुमान है।