Aapki Beti Yojana: राजस्थान सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। इस लेख में हम उन्ही में से एक योजना के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं वह है Rajasthan Aapki Beti Yojana जो एक बालिका प्रोत्साहित योजना है।
इस लेख को पढ़कर आप इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आपकी बेटी योजना एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन कैसे करें आदि। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े अन्य लोगों तक शेयर भी करें जिससे हर बालिका को इसका लाभ मिल सके।
Rajasthan Aapki Beti Yojana 2025
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि और ठहराव के उद्देश्य से संचालित आपकी बेटी योजना के लिए सत्र 2025 के आवेदन बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने आमंत्रित किए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे बीपीएल परिवारों की बालिकाओं, जिनके माता या पिता दोनों अथवा किसी एक का निधन हो गया हो उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है। योजना का आवेदन पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध है ।
आपकी बेटी योजना सहायता राशि
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कक्षा 1 से 8वीं तक विद्यार्थीओ को ₹2100 रुपए और कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को ₹2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आपकी बेटी योजना के तहत बालिकाओं को शिक्षा की तरफ प्रोत्साहित कर शक्षम बनाना है।
आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान आपकी बेटी योजना के तहत आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी:-
- आधार कार्ड
- माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
- BPL राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी
- अंक तालिका
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सक्रीय मोबाइल नंबर
राजस्थान आपकी बेटी योजना पात्रता
इस योजना के तहत आवेदन हेतु निम्नलिखित पात्रता धारी छात्रा आवेदन कर सकती है:-
- राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- बालिका वर्तमान में सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होनी चाहिए।
- आवेदक बीपीएल परिवार से हो।
- आवेदक के माता-पिता में से किसी एक का निधन हो गया हो।
- राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राएँ ही आवेदन कर सकती हैं।
डीइओ की अभिशंसा पर मिलेगी राशि
स्कूलों के संस्था प्रधानों के माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडीईओ अमरजीत सिंह लहर ने बताया कि बालिका शिक्षा फाउंडेशन इस योजना के तहत मिलने वाली राशि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय की अभिशंषा पर प्रदान करेगा ।
इसके लिए डीईओ को सभी माध्यम से प्राप्त हस्ताक्षरित आवेदन पत्र व उनकी पात्रता की जांच के बाद समेकित सूची की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी मय प्रस्ताव वाहक स्तर पर फाउंडेशन को भिजवाने होंगे ।
इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8वीं तक की छात्राओं को 2100 रुपए तथा 9 वीं से 12 वीं तक की छात्राओं को 2500 रुपए दिया जाएगा।
राजस्थान आपकी बेटी योजना आवेदन कैसे करें
राजस्थान आपकी बेटी योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित प्रोसेस व लिंक को फॉलो करें:-
- सबसे पहले राजस्थान शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
- यहाँ आप आपकी बेटी योजना के नाम से लिंक मिलेगा।
- इसके बाद लिंक पर क्लिक करकें आपकी बेटी योजना का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट निकालकर पूछी गई आवश्यक जानकारी को सही से भरे।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अटैच करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को संस्था प्रधान से प्रमाणित करवाए।
- प्रमाणित हो जाने के बाद अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा दे।
- इसके, अलावा आप अपने नजदीकी ई मित्र सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भी भरवा सकते है।