Rajasthan 4th Grade Exam Rules: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन में शुक्रवार से शुरू होगा परीक्षा 21 सितंबर 2025 तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी प्रत्येक दिन दो पारी में परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें पहली पारी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक और दूसरी पारी की परीक्षा शाम 3:00 से 5:00 तक चलेगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में इस बार भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक और पारदर्शी तरीके से करने के उद्देश्य से कई नए नियम लागू किए हैं बोर्ड में नोटिफिकेशन जारी कर नए नियमों की अनुकलना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है
अभ्यर्थी प्रश्न पत्र नहीं ले जा सकेंगे साथ
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी एग्जाम खत्म होने के बाद प्रश्न पत्र साथ नहीं ले जा सकेंगे अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट के कार्बन कॉपी साथ ले जाने की अनुमति होगी लेकिन प्रश्न पत्र को वीक्षक के पास जमा करवाना होगा
चयन बोर्ड ने सुरक्षा के लिए फेस स्कैन और सॉफ्टवेयर आधारित फोटो चेकिंग की व्यवस्था की है इसके बाद ही अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा ध्यान रहे परीक्षा से 1 घंटे पहले केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा उसके बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें
अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पर बुलाया गया है जहां अभ्यर्थियों की चेकिंग की जाएगी और उसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा
भर्ती परीक्षा के बाद सोशल मीडिया पर पेपर एनालिसिस पर रोक
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस बार एक नए नियम को लागू करते हुए चतुर्थ श्रेणी भर्ती के पेपर डिस्कशन शोल्व व शेयर पर पाबंदी लगा दी है यह परीक्षा कुल 6 पारियों में आयोजित होगी। पेपर समाप्ति के बाद कोचिंग संचालक टीचर या कोई अन्य व्यक्ति पेपर को लेकर सोशल मीडिया पर एनालिसिस या डिस्कशन नहीं कर सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह निर्णय अभ्यर्थीओ के हित में लिया है क्योंकि कई कोचिंग संचालक व्यूज के चक्कर में अभ्यर्थियों के परीक्षा में बाधक बन जाते हैं और अभ्यर्थी परीक्षा पर फोकस नहीं कर पाते।
अभ्यर्थीओ को सलाह है की परीक्षा से पूर्व राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध परीक्षा नियमों और निर्देशों को जरूर पढ़ें