Anuprati Coaching Last Date 2025: राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग ने अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है विभाग की ओर से पूर्व में 14 सितंबर तक का ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, लेकिन निर्धारित सीटों के मुकाबले आवेदन फार्म कम प्राप्त होने पर अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार 14 प्रतियोगिकी परीक्षा में 30,000 विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग का लक्ष्य निर्धारित किया है अब तक करीब 21000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है
क्या है मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारी का विभाग द्वारा शुरू की गई अनुप्रति कोचिंग योजना एक कल्याणकारी पहल हैं जिसके तहत एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस तथा अन्य पत्र वर्गों के मेधावी छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की निशुल्क की तैयारी प्राप्त करवाई जाती है इसके लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की पारिवारिक आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए
योजना का लाभ
अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोचिंग संस्थानों में चयनित अभ्यर्थियों को दाखिला दिलाया जाता है तथा उच्च कोचिंग में निर्धारित फीस सरकार द्वारा वहन की जाती है और साथ ही छात्रों को पढ़ाई के दौरान स्टाइपेंड और आवश्यक शैक्षणिक सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
अनुप्रति कोचिंग पात्रता
अनुपाती कोचिंग योजना में आवेदन निम्नलिखित पात्र अभ्यर्थी कर सकते हैं:-
- परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- छात्र-छात्रा राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- संबंधित परीक्षा में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी।
- सरकार देगी सरकार बहन करेगी कोचिंग की पूरी फीस
Anuprati Coaching Last Date आवेदन कैसे करें
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं सामाजिक न्याय एवं अधिकारी का विभाग राजस्थान सरकार की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर की आवेदन कर सकते हैं आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज फोटो, सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी आवेदन बिल्कुल सरल और पारदर्शी है
इस तरह अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए प्रतिभाशाली और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र अपना आवेदन 30 सितंबर 2025 तक कर सकते हैं छात्र छात्राओं से अनुरोध है कि वह बिना अंतिम तिथि का इंतजार किए अपना आवेदन फॉर्म जरूर भरें।